सरगुजा
मैदानी इलाकों में लगी करीब दो हजार एकड़ की आलू फसल पर पखवाड़े भर से कोहरा छाने और तीन दिन लगातार पाला गिरने से फसल प्रभावित हो गई है। लगातार कोहरे की चपेट में आने के कारण आलू की फसल में झुलसा का प्रकोप लग चुका है जिससे भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
लाकडाउन के कारण आलू की आवक कम हुई और खपत अधिक होने के कारण लगातार 40 रुपये किलो तक आलू बीज बिका। अब सरगुजा में नया आलू उत्पादन होने के बाद बाजार में पहुंचा तो दाम में थोड़ी गिरावट आई नए आलू की मांग बढ़ी है और पुराने आलू की कीमत अपने आप 25 से 30 रुपये किलो हो गई। सरगुजा जिले में बड़े पैमाने पर आलू के उत्पादन के कारण ही लगभग पांच माह तक दाम में स्थिरता रहती है किंतु इस बार बीज की महंगाई के कारण रकबा भी घट गया और अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण आलू की फसल प्रभावित हो गई। मैदानी क्षेत्र में पखवाड़े भर से ठंड बढ़ी है और लगातार तीन दिन पाला भी गिरा। पाले के असर के साथ लगातार कोहरा गिरने और दोपहर 12 बजे तक धुंध छाने का असर भी सीधे आलू पर पड़ा है। कृषि वैज्ञानिकों ने मौके पर किसानों को समसामयिक सलाह भी दी थी कि आलू के खेत में नमी बनाए रखें और आसपास खरपतवार जलाकर धुआं कर दें। किसानों ने यह सभी उपाय भी किए पर जिले में अधिकांश किसानों के खेतों में आलू की फसल चौपट हो गई है। किसानों के मुताबिक इसमें अब कंद लग पाना मुश्किल है क्योंकि जब तक आलू की फसल में हरियाली रहती है तभी कंद भी अच्छा बनता है। पूरी तरह झुलस जाने के बाद कंद नहीं बैठता और भारी नुकसान पहुंचता है।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...