छत्तीसगढ़

फरार हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल गिरफ्तार,पुलिस ने निकाला जुलूस

15Views

रायपुर
हत्या के प्रयास में दो मामलों में कई महीने से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल(35 वर्ष)पिता अन्नू रक्सेल को  पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा स्थित घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 9 किलों 650 ग्राम गांजा व 370 ग्राम चरस भी जब्त की गई है। आरोपी को पकडऩे के लिये आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी थी। इसमें साइबर की टीम शामिल थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। संजय रक्सेल को गिरफ्तार करने के बाद आम लोगों में उसका खौफ कम करने के लिए पुलिस ने सड़क पर जुलूस निकाला। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट 20 बी के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुराने मामले पहले से ही जुड़े हुए हैं।

admin
the authoradmin