नई दिल्ली
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 लॉन्च कर दी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की नई आवासीय योजना आज (शनिवार) डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन और दूसरे अफसरों की मौजूदगी में लॉन्च की गई। योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी है। योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से भी जोड़ा गया है। डीडीए ने इस योजना में कुल 1354 फ्लैट ब्रिक्री के लिए रखे गए हैं। इसमें ज्यादा फ्लैट हाई इनकम ग्रुप (HIG) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लिए हैं। आवासीय योजना की सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑलाइन रहेगी। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ एक बार ही डीडीए ऑफिस आना होगा।
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय योजना के तहत ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में दिए जाएंगे। द्वारका और वसंत कुंज में 230 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं। मिडिल इनकम ग्रुप के 704 फ्लैट जसोला और द्वारका में हैं। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर16, द्वारका सेक्टर19, मंगोलपुरी, वंसत कुंज में फ्लैट तैयार होंगे। इनमें सबसे महंगा फ्लैट 2.1 करोड़ कीमत का होगा। स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन के लिए डीडीए ने एक आवास पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर आवासीय योजना की डिटेल अपलोड की गई है।
डीडीए अपनी वेबसाइट www.dda.org.in पर योजना की सभी जानकारी देगा। यहीं से आवेदन भी किया जा सकेगा। डीडीए की वेबसाइ पर जाकर अपनी आइडी जनरेट करनी होगी। आखिर में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। ड्रॉ के बाद भी अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिये ही होगी। अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र आवेदक को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी मिलेगी।
You Might Also Like
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
नई दिल्ली देश की 28 भारतीय न्यू ऐज स्टार्टअप कंपनियों के 51 संस्थापकों ने वित्त वर्ष 24 में कुल 283.5...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...