गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को नए साल पर तहसील सदर में बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेंबर की आधारशिला रखी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 महीने से कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। कहा कि आज पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राय रन हो रहा है। मकर संक्रांति से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। लोगों को नहीं भटकना होगा दूर-दराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9.08 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट मुख्यालय एवं तहसील सदर में बनने वाले मल्टी स्टोरी अधिवक्ता चेंबर की आधारशिला रखी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी मंडलीय कार्यालय एक भवन में होंगे। जिलधिकारी और तहसील स्तर के सभी कार्यालयों को एक भवन में करने की योजना है। ऐसा हो जाने से दूर-दराज से अपने काम के लिए आए लोगों अलग-अलग दर पर नहीं भटकना होगा, उन्हें एक ही भवन में सभी कार्यालय की सुविधा मिल जाएगी। पहले चरण गोरखपुर और वाराणी मंडल में शुरू होगी प्रक्रिया बता दें कि गोरखपुर से मंडलीय कार्यालयों को एक भवन में करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में यह कार्य गोरखपुर के अलावा वाराणसी मंडल में किया जाएगा।
सीएम ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन भवन में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं के चेंबर, अधिवक्ताओं के एसोसिएशन का कार्यालय और कैफिटेरिया आदि की सुविधा भी दी जाएगी। कहा कि भवन एक हो जाने से उच्चाधिकारियों की मौजूदगी के चलते अन्य अधिकारी अपने कार्यालय में रहेंगे, जिससे लोगों को अपना कार्य कराने में सुविधा होगी।
You Might Also Like
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज विभाग के कामकाज की समीक्षा की
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज विभाग के कामकाज की समीक्षा...
कश्मीर घाटी में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार गूंजेगी, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरेगी
जम्मू कश्मीर कश्मीर घाटी में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार गूंजेगी। 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
पंजाब में छोटे मूल्यवर्ग के करंसी नोटों विशेष रूप से 10, 20 और 50 की भारी किल्लत से लोग परेशान
पंजाब पंजाब में छोटे मूल्यवर्ग के करंसी नोटों विशेष रूप से 10, 20 और 50 की भारी किल्लत से लोग...
पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर आ रहे है, सोनिया पांचाल अपने गांव रूखी से यमुनानगर तक गर्मी में दौड़ कर जाएगी
गोहाना गोहाना के गांव रूखी की रहने वाली सानिया पांचाल ने अभी कश्मीर के लाल चौक से लेकर कन्या कुमारी...