Latest Posts

जाईलो ने ली तीन की जान

बिलासपुर
तेज रफ्तार जाईलो ने बिलासपुर कोटा सड़क मार्ग में दो बाईक सवारों को पीछे से जोरदार ठोकर मारी । इस दुघर्टना की भीषण्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया इसमें से युवकों के शरीर के चिथड़े उड़ गये।

प्राप्त समाचारों के अनुसार जाईलो वाहन क्रमांक सीजी 10 एम 7700 जहर का सेवन कर चुकी युवती को इलाज के लिये अस्पताल लेकर जा रही थी उसी समय बिलासपुर कोटा सड़क मार्ग पर स्थित पीपरतराई के पास जाईलो ने दो बाईक क्रमांक सीजी 10 एसी 2471 और सीजी 28 एच 9970 कोटा से बिलासपुर जाने के लिये निकले थे को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे सवार बाईक सवार तीनों युवकों ग्राम लोफन्दी निवासी 20 वर्षीय सरजू पटेल तथा ग्राम चिल्फी 16 वर्षीय प्रेम भास्कर के पूरी तरह से चिथड़े उड़ गये जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।

दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल रवाना किया वहीं जाईलों में सवार जहर सेवन करने वाली युवती को भी तत्काल इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।

admin
the authoradmin