नए साल के पहले दिन भिलाई-दुर्ग के 3 परिवारों के 4 लोगों ने किया देहदान
भिलाई
नए साल की पहली तारीख को भिलाई-दुर्ग के तीन परिवारों के 4 लोगों ने देहदान का पुनीत कार्य किया। समाजिक संस्था प्रनाम की अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से एम्स रायपुर के नाम से देहदान की वसीयतें जारी की गई।
देहदान करने वालों में नेहरू नगर भिलाई निवासी बीएसपी के रिटायर्ड ईडी एसएस वर्मा उनकी पत्नी बीएसपी स्कूल की रिटायर्ड हेडमास्टर साधना वर्मा, दुर्ग कर्मचारी नगर निवासी विमल गुर्जर के अलावा वैकुंठ धाम भिलाई की मानसिक विकलांग युवती दीपाली साहू की ओर से उनकी मां उर्मिला साहू और पिता उपेंद्र साहू ने देहदान की वसीयतें जारी की। जिसमें लिखा गया था कि उनके मृत्यु के पश्चात चिकित्सा अध्ययन हेतु उनका शरीर दान कर दिया जाए। उल्लेखनीय है कि, मेडिकल कॉलेजों में मृत शरीर के अभाव में चिकित्सा अध्ययन बाधित एवं अपूर्ण रह जाता है। एक मृत शरीर पर अनेक भावी डॉक्टर अध्ययन करते हुए लाखों लोगों को नई जिंदगी देने के लिए खुद को तैयार करते हैं।
संस्था प्रनाम द्वारा अप्रैल 2008 में शुरू की गई देहदान और नेत्रदान के लिए आम जनता को प्रेरित करते हुए अभी तक 997 लोगों का देहदान के अलावा हजारों लोगों से नेत्रदान करवाया जा चुका है। कोरोना संक्रमण काल के प्रोटोकाल के कारण 9 देहदानियों के मरणोपरांत देहदान नहीं हो पाने के बावजूद अभी तक 96 लोगों की पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मानवता के नाम समर्पित की जा चुकी है।
नए साल के पहले दिन प्रनाम द्वारा अनेक लोगों के देहदान के नेक कार्य में प्रमुख रूप से सहभागी लोगों में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा बीएसपी के सेवानिवृत अधिकारी नंदकिशोर सोनी,देवेन्द्र लहरी,संतोष तिवारी,राजेश चौधरी,मुकेश वशिष्ठ ने अपना विशेष योगदान दिया।
You Might Also Like
रायपुर : अम्बेडकर अस्पताल में एक ही साथ कोरोनरी बाईपास सर्जरी एवं हृदय के तीनों वॉल्व का सफल ऑपरेशन संपन्न
रायपुर : अम्बेडकर अस्पताल में एक ही साथ कोरोनरी बाईपास सर्जरी एवं हृदय के तीनों वॉल्व का सफल ऑपरेशन संपन्न...
रायपुर : मंत्री रामविचार नेताम ने किया आश्रम के कल्पना कक्ष का निरीक्षण
रायपुर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कोंडागांव जिले के फरसगांव...
रायपुर : सड़क निर्माण की गुणवत्ता में न हो लापरवाही – अरुण साव
रायपुर उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज गौरेला जाते समय निर्माणाधीन रतनपुर से पेंड्रा राष्ट्रीय राजमार्ग...
रायपुर : उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा
रायपुर : उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति...