पूर्णिया
बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष मदन कुमार पर पूर्णिया रेंज के आईजी रत्न संजय के आदेश पर आईजी कार्यालय के एडिशनल एसपी बमबम चौधरी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आलोक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले की जांच का जिम्मा कटिहार के एडिशनल एसपी हरि मोहन शुक्ला को सौंपा गया है।
बताया जाता है कि इस मामले की जांच पहले आईजी के द्वारा कार्यालय के एडिशनल एसपी बम बम चौधरी से करवाई गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद साक्ष्य के साथ केहाट थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पूर्णिया जिले में पहली बार किसी थानाध्यक्ष पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले को लेकर इस तरह का मामला दर्ज करवाया गया है।
इस संदर्भ में केहाट थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि आईजी कार्यालय के एडिशनल एसपी बमबम चौधरी के लिखित आवेदन के आलोक पर मरंगा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के अनुसंधान का जिम्मा कटिहार जिले के एडिशनल एसपी हरि मोहन शुक्ला को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
You Might Also Like
पटना-मधुबनी में सबसे ज्यादा वोटर नाम कटौती, नेपाल कनेक्शन से बढ़ी हलचल
पटना बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान कुल 7.2 करोड़ वोटर्स में से 65 लाख नाम कट गए...
अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
रांची झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन वेंटिलेटर पर हैं और वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर...
झारखंड में गंगा नदी में बड़ा नाव हादसा: 31 सवारों से भरी नाव पलटी, 1 की मौत, 3 लापता
साहेबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह 31 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे...
लूट का विरोध कर रहे गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली, हालत नाजुक
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने गैस एजेंसी को गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। घटना करजा थाना क्षेत्र...