कारोबार

रिलायंस Jio इंटरनेट केरल में हो जाएगा बंद  

नई दिल्‍ली
नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि पंजाब में कुछ लोगों ने रिलायंस जियो के मोबाइल टावरों को निशाना बनाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर ये भी एक मैसेज वायरल होने लगा जिसमें कहा जा रहा था कि केरल सरकार जियो नेटवर्क को पूरी तरह बंद कर अपना खुद का केरला फाइबर नेट पेश कर रही है। लेकिन इस खबर की सच्‍चाई कुछ और ही है। तो आइए आपको बताते हैं कि सच में केरल में जियो नेटवर्क पूरी तरह बंद होने जा रहा है?  ये जानने से पहले आपको बता दें कि क्‍या मैसेज वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है उसके मुताबिक मोदी और अंबानी को कम्‍युनिस्‍ट केरल सरकार का मुंहतोड़ जवाब! नए साल से केरल पूरी जियो की इंटरनेट सेवा बंद कर अपना खुद का नेवर्क, केरला फाइबर नेट लाने वाली है और वह भी आधी कीमत पर'। आपको बता दें कि यह एक फेक मैसेज है। केरल सरकार की ओर से ऑफिशियल तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आप ध्यान दें तो इस मैसेज में कहीं भी कोई सरकार दस्तावेज नहीं है। इसलिए यह साफ है कि इस मैसेज से कोई आपको फेक इंफोर्मेशन दे रहा है। इस प्रकार के फेक मैसेज को आगे भेजने से पहले ध्यनान देना जरुरी है।
 

admin
the authoradmin