मध्य प्रदेश

UGC ने BU के पत्राचार विभाग के स्नातक कोर्स बीए और बीकॉम में नये प्रवेश को किया प्रतिबंधित

11Views

भोपाल
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नैक का ए-प्लस एग्रेडेशन नहीं होने पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पत्राचार विभाग में स्नातक के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। अब बीए और बीकॉम के प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं होंगे, लेकिन वर्तमान में द्वितीय और तीसरे वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों की परीक्षाएं अगले माह में जरूर हो सकेंगी।  

बीयू नैक के ए प्लस के एग्रेडेशन हासिल करने में अक्षम साबित हुआ है। इसलिए यूजीसी ने बीयू के पत्राचार विभाग के सत्र 2020-21 में स्नातक के कोर्स बीए और बीकॉम नये प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है।

प्रवेश की पात्रता लेने बीयू को नैक का ए प्लस होना अनिवार्य है। इसके तहत देशभर के सभी विश्वविद्यालयों को नैक में 3.26 अंक हासिल करना जरूरी है। जबकि बीयू को नैक में 2.5 अंक से बी एग्रेडेशन प्राप्त है। बीयू कुलपति आरजे राव को पत्राचार प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने नैक में 3.26 अंक हासिल करने होंगे, जिसके लिए एप्लीकेशन किए जा रहे हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए बीयू ए एग्रेडेशन हासिल कर सकता है, लेकिन ए प्लस के लिए 3.26 लेने काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बीयू में प्रोफेसरों के साथ कई संसाधानों का अभाव है।

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि भी नैक की ए ग्रेड की सूची में काबिज नहीं हैं, जिसके कारण उसके पत्राचार के प्रवेश भी प्रतिबंधित हो चुके हैं। यही स्थिति राज्य के अन्य विवि की रहेगी। उन्हें पत्राचार के प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 में प्रवेश देना है, तो उन्हें यूजीसी से नैक से 3.26 अंक हासिल करना होंगे। वहीं भोज विवि का अभी तक नैक नहीं हो सका है, जिसके कारण उसके कोर्स संचालित हो रहे हैं। इसलिए गत वर्ष उनके कुछ कोर्स यूजीसी ने बंद कर दिए थे।

नैक से 3.26 हासिल नहीं करने की दशा में विवि डिग्री में प्रवेश नहीं दे पाएंगे, लेकिन वह डिप्लोमा कोर्स संचालित जरूर कर सकेंगे। वर्तमान में द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर पाएंगे। बीयू बीए और बीकाम की परीक्षाएं अगले माह में लेगा। क्योंकि अभी पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट आना शेष है। जैसे ही उनके रिजल्ट जारी हो जाते हैं। बीयू ओपन बुक से द्वितीय और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं कराएगा। इसका टाइम टेबिल बीयू आईओडी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

admin
the authoradmin