वाराणसी
रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट आईआरसीटीसी को अपग्रेड कर दिया गया है। पहली जनवरी से नये फीचर और सहूलियत भरे होंगे। खास यह कि इसे साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। दावा है कि दलालों को इससे झटका लगेगा। चूंकि विभिन्न एप के जरिये दलाल तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करते हैं। नये फीचर से आईआरसीटीसी के जरिये भी आरक्षित टिकट से लेकर तत्काल तक की बुकिंग तेजी से होगी।
पहले के फीचर में टिकट बुकिंग करते समय नाम व अन्य जानकारी कई बार अंकित करना पड़ता था। इस दौरान सक्रिय दलाल दूसरे एप का इस्तेमाल कर आसानी से नाम और अन्य जानकारियों को एक साथ अंकित कर टिकट जल्दी जारी कर लेते थे। ऐसे में टिकट खिड़की और आईआरसीटीसी के जरिये तत्काल टिकट के लिए इंतजार में लगे लोग निराश होते थे। नया फीचर लॉगर या फिर एक बार टिकट कराने वाले व्यक्ति का नाम और अन्य जानकारियां एक साथ वेबसाइट से लेगा। ऐसे में अन्य जानकारियों को बारी-बारी से लिखने की जरूरत नहीं होगी। टिकट के लिए आवेदन तेजी से हो सकेगा।
फ्लाइट बुकिंग की तरह वेबसाइट का मुख्य पेज
ट्रेनों के नाम, नंबर, सीटों की स्थिति आदि की जानकारी भी अब फ्लाइट बुक करने वाली वेबसाइटों की तरह अपडेट कर दी गई है। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में सहूलियत होगी। भुगतान, भुगतान की स्थिति, आगे की यात्रा के लिए विकल्प, होटल, रिटायरिंग रूम, रेस्टोरेंट आदि को भी आईआरसीटीसी ने इससे जोड़ दिया है। यात्री चाहे तो आसानी से यहीं से अन्य सुविधाओं के लिए बुकिंग कर सकेगा। पहले प्रति मिनट 7500 तक टिकटों की बुकिंग थी, अब 25 हजार से अधिक टिकट बुक हो रहे हैं। एक साथ पांच लाख लोग इसे लॉगइन कर सकेंगे।
आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल
आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि इस वेबसाइट को तैयार करने में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। एक बार टिकट बुक कराने पर यात्री का डाटा याद रखेगा, दूसरी बार पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करानी होगी। साथ ही उक्त वेबसाइट का डाटा अब साइबर अपराध से सुरक्षित है।
You Might Also Like
UP पंचायत चुनाव: 50 हजार वोटर नहीं डाल पाएंगे वोट, पोर्टल से गायब 45 मिनी पंचायतें
प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदाता...
बसपा किसी गठबंधन में नहीं, पार्टी की छवि बिगाड़ने की हो रही साजिश : मायावती
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बयान जारी कर अपनी पार्टी की स्वतंत्र राजनीतिक नीति...
पुलिस नहीं रोक सकती पीडीए पाठशाला को : अखिलेश यादव का बड़ा बयान
लखनऊ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि...
संभल मंदिर-मस्जिद विवाद: अदालत ने सुनवाई फिर टाली, अब 21 अगस्त को होगी अगली पेशी
संभल चंदौसी की एक दीवानी अदालत ने मंगलवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर...