मध्य प्रदेश

तकनीकी शिक्षा विभाग: इंजीनियरिंग में 744 और पॉलीटेक्निक में 690 एडमिशन

12Views

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रवेश के इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक में प्रवेश कराने अतिरिक्त राउंड  चलाया। इसमें इंजीनियरिंग में 744 और पॉलिटेक्निक में 690 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। अभी तक इंजीनियरिंग में 29 हजार 764 प्रवेश हुए हैं। अभी भी 26 हजार 348 सीटें खाली हैं। विभाग ने इंजीनियरिंग की  27 हजार 94 और डिप्लोमा की 13 हजार सीटों पर प्रवेश कराने के लिए छठवां अतिरिक्त राउंड चलाया गया था। टीएफडब्ल्यू में 56 प्रवेश हुए हैं। जबकि छठवें सीएलसी राउंड में 688 एडमिशन हुए हैं। इस तरह टीएफडब्ल्यू के स्पेशल राउंड व छठवें सीएलसी राउंड में डीटीई के आठ कोर्सों में 2376 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

admin
the authoradmin