आईपीएस कॉडर रिव्यू प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास, डीओपीटी आदेश जल्द ही
भोपाल
गृह विभाग ने एमपी का आईपीएस कॉडर रिव्यू प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद डीओपीटी आदेश जारी करेगा। वर्तमान में 116 कॉडर पोस्ट है। इनमें डीजी के लिए पांच कॉडर पोस्ट पर दुगने याने दस अफसर डीजी बन सकते है। असके अलावा एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के लिए कुल 36 एक्स कॉडर पोस्ट है। इनको मिलाकर वर्तमान में आईपीएस के लिए कुल 395 पद है। मौजूदा कॉडर रिव्यू को मंजूरी मिलती है तो कॉडर और एक्स कॉडर पोस्ट मिलाकर प्रदेश में कुल 370 पद आईपीएस के लिए हो जाएंगे। आईजी के लिए वर्तमान में 36 कॉडर पोस्ट है। इनमें से चार कम करने और एसडीआरएफ में एक पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
मध्यप्रदेश डीजी ट्रेनिंग और आईजी कॉडर के चार पद समाप्त हो जाएगे। वहीं आईपीएस कॉडर में 39 नए पद बढ़ेंगे। वर्तमान में एमपी में 166 कॉडर पोस्ट है जो बढ़कर 200 हो जाएंगी। इससे एक्स कॉडर पोस्ट मिलाकर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के लिए कुल 370 पद हो जाएंगे। नये कॉडर रिव्यू में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 82 से बढ़ाकर 112 प्रस्तावित की गई है। इसे मंजूरी मिली तो राज्य पुलिस सेवा के 95 और 96 बैच के अफसरों को भी इसी साल पदोन्नति मिल सकेगी।
डीजी प्रशिक्षण पीएचक्यू और होमगार्ड जबलपुर,पीटीआरआई, जेएनपीए सागर और आरएपीटीसी इंदौर में आईजी के चार पद सरेण्डर किये जाएंगे। एडीजी टेक्नीकल एण्ड फायर सर्विसेस में से एडीजी फायर सर्विसेस अलग कर डीजी ट्रेनिंग प्रशिक्षण का नया पद प्रस्तावित किया गया है। इस तरह डीजी की कॉडर पोस्ट पांच से बढ़कर छह हो जाएंगी। एक्स कॉडर की छह पोस्ट मिलाकर कुल बारह अफसर डीजी बन सकेंगे। एडीजी के लिए कुल आठ नये पद मांगे गए है।
एडीजी की वर्तमान में मध्यप्रदेश में सोलह कॉडर पोस्ट है, आठ नऐ पद मिलने पर एडीजी के लिए कुल 24 कॉडर पोस्ट हो जाएंगी। ज्एडीजी के लिए जो नई कॉडर पोस्ट मांगी गई है उनमें एंटी नक्सल आॅपरेशन, सायबर क्राइम, नारकोटिक्स, एसटीएफ के लिए एक-एक पोस्ट मांगी गई है। इसके अलावा आरएपीटीसी, जेएनपीए, पीटीआरआई और पीएचक्यू में ट्रेनिंग के लिए एक कॉडर पोस्ट मांगी गई है।
डीआईजी की 22 कॉडर पोस्ट है इसमें प्रस्तावित आठ पद बढ़ने पर तीस कॉडर पोस्ट हो जाएंगी। जो नये पद मांगे गए है वे एसएएफ हेडक्वार्टर, पीएचक्यू प्रोविजनिंग, महिला अपराध के लिए, सलेक्शन पीएचक्यू, पर्सनल पीएचक्यू, प्लानिंग पीएचक्यू, एंटी नक्सल आपरेशन और एक पद डब्ल्यू ए पीएचक्यू के लिए मांगा गया है।
You Might Also Like
ओवल में टीम इंडिया का जलवा, नए कीर्तिमानों से भरी रिकॉर्डबुक
नई दिल्ली लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने ना सिर्फ इंग्लैंड को शिकस्त...
पूर्व CM को श्रद्धांजलि, पेंशन मुद्दे पर गरमाई सियासत, विपक्ष का वॉकआउट
भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर...
कुबेरेश्वर धाम में भगदड़: पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा से पहले 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
सीहोर मध्य प्रदेश के सीहोर मे स्थित कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मचने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई।...
कांवड़ यात्रा के चलते बदला ट्रैफिक प्लान: कुबेरेश्वर धाम जाने वालों के लिए जरूरी डायवर्जन गाइड
सीहोर सावन माह में आयोजित हो रही ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।...