मध्य प्रदेश

आईपीएस कॉडर रिव्यू प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास, डीओपीटी आदेश जल्द ही

12Views

भोपाल
गृह विभाग ने एमपी का आईपीएस कॉडर रिव्यू प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद डीओपीटी आदेश जारी करेगा। वर्तमान में 116 कॉडर पोस्ट है। इनमें डीजी के लिए पांच कॉडर पोस्ट पर दुगने याने दस अफसर डीजी बन सकते है। असके अलावा एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के लिए कुल 36 एक्स कॉडर पोस्ट है। इनको मिलाकर वर्तमान में आईपीएस के लिए कुल 395 पद है। मौजूदा कॉडर रिव्यू को मंजूरी मिलती है तो कॉडर और एक्स कॉडर पोस्ट मिलाकर प्रदेश में कुल 370 पद आईपीएस के लिए हो जाएंगे। आईजी के लिए वर्तमान में 36 कॉडर पोस्ट है। इनमें से चार कम करने और एसडीआरएफ में एक पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

मध्यप्रदेश डीजी ट्रेनिंग और आईजी कॉडर के चार पद समाप्त हो जाएगे। वहीं आईपीएस कॉडर में 39 नए पद बढ़ेंगे।  वर्तमान में एमपी में 166 कॉडर पोस्ट है जो बढ़कर 200 हो जाएंगी। इससे एक्स कॉडर पोस्ट मिलाकर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के लिए कुल 370 पद हो जाएंगे। नये कॉडर रिव्यू में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए स्वीकृत पदों की संख्या 82 से बढ़ाकर 112 प्रस्तावित की गई है। इसे मंजूरी मिली तो राज्य पुलिस सेवा के 95 और 96 बैच के अफसरों को भी इसी साल पदोन्नति मिल सकेगी।

डीजी  प्रशिक्षण पीएचक्यू और होमगार्ड जबलपुर,पीटीआरआई, जेएनपीए सागर और आरएपीटीसी इंदौर में आईजी के चार पद सरेण्डर किये जाएंगे। एडीजी टेक्नीकल एण्ड फायर सर्विसेस में से एडीजी फायर सर्विसेस अलग कर डीजी ट्रेनिंग प्रशिक्षण का नया पद प्रस्तावित किया गया है। इस तरह डीजी की कॉडर पोस्ट पांच से बढ़कर छह हो जाएंगी। एक्स कॉडर की छह पोस्ट मिलाकर कुल बारह अफसर डीजी बन सकेंगे। एडीजी के लिए कुल आठ नये पद मांगे गए है।

एडीजी की वर्तमान में मध्यप्रदेश में सोलह कॉडर पोस्ट है, आठ नऐ पद मिलने पर  एडीजी के लिए कुल 24 कॉडर पोस्ट हो जाएंगी। ज्एडीजी के लिए जो नई कॉडर पोस्ट मांगी गई है उनमें एंटी नक्सल आॅपरेशन, सायबर क्राइम, नारकोटिक्स, एसटीएफ के लिए एक-एक पोस्ट मांगी गई है। इसके अलावा आरएपीटीसी, जेएनपीए, पीटीआरआई और पीएचक्यू में ट्रेनिंग के लिए एक कॉडर पोस्ट मांगी गई है।

डीआईजी की 22 कॉडर पोस्ट है इसमें प्रस्तावित आठ पद बढ़ने पर तीस कॉडर पोस्ट हो जाएंगी।  जो नये पद मांगे गए है वे एसएएफ हेडक्वार्टर, पीएचक्यू प्रोविजनिंग, महिला अपराध के लिए, सलेक्शन पीएचक्यू, पर्सनल पीएचक्यू, प्लानिंग पीएचक्यू, एंटी नक्सल आपरेशन और एक पद डब्ल्यू ए पीएचक्यू के लिए मांगा गया है।

admin
the authoradmin