मध्य प्रदेश

भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही, तोड़ा शातिर बदमाश बॉबी उर्फ अहमद का अवैध निर्माण

10Views

भोपाल
राजधानी में भू माफिया के खिलाफ चल रही कार्यवाही के चलते आज नए साल के दूसरे दिन जिला प्रशासन ने लक्ष्मी टॉकीज के पास शातिर निगरानी बदमाश बॉबी उर्फ अहमद आरफीन के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।  इस दौरान क्षेत्र की नाकेबंदी की गयी और भारी मात्रा में पुलिस बल वहां पर मौजूद रहा। शातिर बदमाश बॉबी पर तीन दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं और वह अड़ीबाजी के दो मामलों में फरार चल रहा है।  

आज सुबह से ही वहां पर भारी संख्या में सबसे पहले पुलिस बल पहुंचा और उसके बाद घर का सामान बाहर निकलवा कर रखा गया। इसके बाद मकान की गैलरी तोड़ी गयी। इस मौके पर जिला प्रशासन नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गौर तलब है कि राजधानी में  एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के माध्यम से पेशेवर भू-माफिया के कब्जे से सरकारी, गैर सरकारी जमीनें खाली कराई जा रही है। ऐसे भू-माफिया को सूचीबद्ध कर उनसे अवैध कब्जा की गई जमीन के बदले वसूली की कार्यवाही भी की जाएगी।  शहर में सरकारी, सीलिंग और ईडब्ल्यूएस की जमीनों पर अनगिनत कब्जे हैं।

जिन पर माफिया ने नगर निगम से साठगांठ कर फर्जी अनुमतियां लेकर कॉम्पलेक्स तक तान दिए। प्रशासन अनुमतियों की जांच करने की जगह अनुमति के आधार पर नाप-जोख कर कॉम्पलेक्स और ड्यूप्लेक्स की छटाईं करा रहा है। शहर में ही 20 से ज्यादा बड़े भू माफिया हैं जो गृहनिर्माण सोसायटी की आड़ में अपना जाल फैलाए हुए हैं। इसके अलावा बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया खानूगांव में भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर चलने वाले मैरिज गार्डनों के नाम पर जमीनों पर कब्जा किया गया है। यहां पर भी प्रशासन की जेसीबी चलनी है।

admin
the authoradmin