लखनऊ
सरकार ने कोरोना काल मे 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी है। अब समुदाय के 50 फीसद से कम अंक पाने विद्यार्थी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को मौका देने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 20 जनवरी की गई है। पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। भारत सरकार का अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिये प्री मेट्रिक (हाईस्कूल से नीचे), पोस्ट मैट्रिक (हाईस्कूल से ऊपर) और मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप योजना संचालित करती है।
इन योजना में 50 फीसद या इससे ऊपर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस साल कोरोना बीमारी के कारण स्कूल कालेज बंद होने से पढ़ाई बाधित रही। प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि को छोड़ कर अन्य क्लास के आवेदन की तिथि बढ़ गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिये 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी गई। हालांकि ये सिर्फ इस साल तक ही रहेगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी। उसे भी बढ़ा दिया गया है। अभी तक करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका देने के लिये सरकार ने स्कालरशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है।
You Might Also Like
‘भाजपा जाए तो शिक्षा आए!’– अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला
लखनऊ सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्कूलों के मर्जर को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार...
PM मोदी का पलटवार: ‘भारत बनने जा रहा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’, ट्रंप की टिप्पणी पर दिया जवाब
वाराणसी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताया था. उनके इस तंज...
‘बदला पूरा हुआ’, ऑपरेशन सिंदूर को बाबा महादेव को समर्पित कर भावुक हुए PM मोदी
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच गए हैं, जहां वह कुछ देर में करीब...
यूपी में फिर बरसेंगे बादल! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
लखनऊ उत्तर प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। अगस्त...