नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया- 8 जनवरी से यूके और भारत के बीच फिर शुरू होंगी उड़ानें
नई दिल्ली
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानें 8 जनवरी, 2021 से फिर से शुरू होंगी। भारत और ब्रिटेन के बीच कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से उड़ानों पर लगी पाबंदी 7 जनवरी को खत्म हो जाएगी। 8 नजवरी से दोनों मुल्कों के बीच फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी है।
यूके में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत ने पहले 22 दिसंबर से 31 दिसंबर और फिर 7 जनवरी तक ब्रिटेन से सभी उड़ानों को रोक दिया था। हालांकि 23 जनवरी तक एक हफ्ते में केवल 15 उड़ानों को ही परमिशन दी जाएगी। दोनों देशों के बीच दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से ही उड़ानें होंगी। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद से दुनियाभर के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के मद्देनजर भारत ने 22 दिसंबर की मध्यरात्रि से ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
साथ ही देश से भी ब्रिटेन जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी। भारत के अलावा फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों ने भी ब्रिटेन पर हवाई प्रतिबंध लगाया था। 31 दिसंबर को ये पाबंदी भारत सरकार ने एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी थी, जिसके बाद इसके और बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा थी। हालांकि अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने साफ कर दिया है कि आठ जनवरी से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। कोरोना की बात की जाए तो दुनियाभर में कोरोना के कुल मामले अब आठ करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है।
दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील और भारत हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या दो करोड़ को पार कर गई हैं। वहीं भारत में कोरोना केस एक करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गए हैं।
You Might Also Like
हिन्दुस्तान जिंक देश की शीर्ष 50 ग्रेट प्रबंधक कंपनियों में शामिल
उदयपुर देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को वर्ष...
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण
इंदौर नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एयर टैफिक कंट्रोल(एटीसी) भवन...
राजस्थान-अजमेर में नकली सरस घी और तेल बड़ी मात्रा में बरामद, पुलिस की ब्यावर में विजयनगर बड़ी कार्रवाई
अजमेर। विजयनगर थाना पुलिस ने नकली सरस ब्रांड घी और सुपर पोस्टमैन ब्रांड नकली खाद्य तेल की तस्करी पर बड़ी...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...