मुंबई
अब ईडी ने खुलासा किया है कि संजय राउत की पत्नी ने पीएमसी बैंक घोटाले के अभियुक्त की पत्नी और एक अन्य इकाई के जरिए 67 लाख रुपये हासिल किए थे. संजय राउत की पत्नी को हाल ही में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद शिवसेना सांसद ने ईडी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. अधिकारियों ने कहा कि ईडी द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी की जांच उन 67 लाख रुपयों के लिए की जा रही है, जो कथित तौर पर पीएमसी बैंक के अभियुक्त प्रवीण राउत की पत्नी और एक इकाई से मिली है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमसी बैंक घोटाले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया है. पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि आरोपी प्रवीण राउत द्वारा एचडीआईएल के माध्यम से 95 करोड़ रुपये निकाले गए थे.
धन का स्रोत अवैध ऋण/अग्रिम राशि आदि थे जो पीएमसी बैंक से एचडीआईएल द्वारा लिया गया. प्रवीण राउत को किए गए इन भुगतानों के समर्थन में कोई दस्तावेज/एग्रीमेंट आदि नहीं था. जबकि मैसर्स एचडीआईएल के लेजर में जिक्र है कि पालघर क्षेत्र में भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रवीण राउत को धनराशि दी गई थी.जांच से यह भी पता चला कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी प्रवीण राउत को लगभग 1.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
इन पैसों में से माधुरी राउत ने शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 55 लाख रुपये (50 लाख रुपये 23 दिसंबर 2010 को और 5 लाख रुपये 15 मार्च 2011 को) ट्रांसफर किए. इन पैसों का इस्तेमाल मुंबई के दादर ईस्ट में फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था.जांच से यह भी पता चला कि वर्षा संजय राउत और माधुरी प्रवीण राउत फर्म अवनी कंस्ट्रक्शन में पार्टनर हैं. वर्षा संजय राउत को इस इकाई से 12 लाख रुपये (ऋण में परिवर्तित की गई पूंजी के रूप में) प्राप्त हुए थे. 12 लाख की ऋण राशि अभी भी बकाया है. वर्षा राउत को ईडी ने पिछले महीने दो बार तलब किया था, आखिरी समन 29 दिसंबर के लिए था, लेकिन उन्होंने समय मांगा और अब वो 5 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगी.
You Might Also Like
हिन्दुस्तान जिंक देश की शीर्ष 50 ग्रेट प्रबंधक कंपनियों में शामिल
उदयपुर देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को वर्ष...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए, मोदी सरकार पर भड़क उठी कांग्रेस
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत अब पोल बूथों के सीसीटीवी...
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...