मध्य प्रदेश

जिला प्रशासन द्वारा आज राजधानी के तीन केन्द्रों पर ड्राय-रन, खामियों पर होगी नजर

13Views

भोपाल
जिला प्रशासन ने कोरोना के टीके के ड्राय रन यानी रिहर्सल की तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये ड्राय रन शनिवार को भोपाल के तीन केन्द्रों पर किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी नगर को चुना है. ड्राय रन के दौरान हर केंद्र पर 25 लोगों को बुलाया जाएगा.

ड्राय रन और वास्तविक वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद थे. इस बैठक में तय हुआ कि तीनों केंद्रों पर 25-25 हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिए पहुंचेंगे और टीकाकरण की तैयारियां देखेंगे. इस दौरान COVID-19  टीकाकरण के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. टीके के लिए सुबह 9 से 11 बजे के बीच का समय तय किया गया है. इसके बाद उन्हें छद्म टीका लगाया जाएगा. पूरी प्रक्रिया उसी तरह से होगी, जिस तरह असली टीका लगाने को लेकर की जाएगी.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि तीनों केंद्रों पर 5-5 वैक्सीन ऑफिसर की टीम रहेगी. इसके साथ सुपरवाइजर और इंटरनल मॉनिटर के साथ एक्सटर्नल मॉनिटर भी कार्रवाई को देखेंगे. स्वास्थ्य आयुक्त गोयल ने कहा कि इसे ड्राय रन की तरह न लें, बल्कि इसे असली टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा मानें. डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस रिहर्सल पर सरकार की नजर है, इसमें खामियां देखी जाएंगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.

स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज है. वहां से स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस भेजकर टीकाकरण बूथ पर पहुंचने को कहा जाएगा. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि एसएमएस में टीका लगाने का समय भी बताया जाएगा. एक केन्द्र में 25 स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया जाएगा. पहचान पत्र से उनका वेरिफिकेशन होगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी को वही पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जो पंजीयन के दौरान दिया है. इसके बाद छद्म टीका लगाया जाएगा.

टीका लगाने के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधे घंटे के लिए बैठाया जाएगा. टीका लगने के बाद एक एसएमएस आएगा. इसमें लिखा होगा कि आपको सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगा दिया गया है. दूसरा टीका लगाने की तारीख के बारे में बाद में एसएमएस भेजा जाएगा. हकीकत में भी टीका लगने की यही प्रक्रिया होगी.

admin
the authoradmin