नई दिल्ली
देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू करने की तैयारी है। यह ड्राई रन देश के हर राज्य में दो-दो शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसी के आधार पर वास्तविक टीकाकरण अभियान को पूरे राज्य में अंजाम दिया जाएगा। इस ड्राई रन के दौरान कोई वैक्सीन इस्तेमाल नहीं होगी। ड्राई रन के जरिए यह टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना मुफीद है। इसके अलावा सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी टेस्ट करेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रखेगी नजर
अबतक देश के चार राज्यों पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था। इन चारों राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे। इसके बाद अब सरकार ने पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए रखेगी।
दिल्ली में तीन जगहों पर होगी ड्राई रन
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास करने के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है। शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल दिल्ली में तीन स्थान हैं जिनका चयन कल के पूर्वाभ्यास के लिए किया गया है। इन तीन स्थान एक शाहदरा जिले में, एक दक्षिण पश्चिम जिले में और एक मध्य जिले में है।
यूपी में इन जगहों का किया गया चयन
उत्तर प्रदेश में ड्राई रन के लिए राज्य सरकार ने लखनऊ में सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, केजीएमयू और एसजीपीजीआई सहित 6 केंद्रों का चयन किया है। इन केंद्रों पर सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जाएगा।
बिहार में इन तीन स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल
बिहार में पटना, बेतिया और जमुई में कोरोना वायरस वैक्सीन की मॉक ड्रिल होगी। इसे लेकर राज्य के अधिकारियों ने विशेष तैयारियां की हैं। मॉक ड्रिल में हर प्वाइंट पर 25 हेल्थ वर्कर्स को उपस्थित रहना अनिवार्य है। इन्हीं पर वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में यहां होगा ट्रायल
जम्मू कश्मीर के तीन जिलों के 9 अस्पतालों में ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र शासित प्रदेश की तैयारियों को भी जांचा जाएगा। रिपोट्स के अनुसार, कश्मीर घाटी के श्रीनगर और कुलगाम जिले और जम्मू क्षेत्र में जम्मू जिले में यह आयोजन किया जाएगा।
You Might Also Like
स्वदेशी अपनायें, स्वाध्यायी बनें, समय का प्रबंधन करें और हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी अपनायें, स्वाध्यायी बनें, समय का प्रबंधन करें और हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव खरगौन...
सड़क हादसे में घायल को अब इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, प्रशासन उठाएगा खर्च
भोपाल सड़क दुर्घटना में घायल (road accident patients) व्यक्ति को तत्काल अस्पताल को उपचार देना होगा फिर भले ही पीड़ित...
सीहोर से निकलेगी देश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा, शिवभक्तों पर होगी भव्य पुष्पवर्षा
सीहोर सावन मास के पावन अवसर पर सीहोर का कुबेरेश्वरधाम देश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा का साक्षी बनने जा...
भारत में साइबर अटैक का खतरा चौगुना, महाराष्ट्र-यूपी सबसे ज्यादा निशाने पर
नई दिल्ली डिजिटल इंडिया के इस दौर में साइबर क्राइम के मामलों में बहुत तेजी से उछाल देखने को मिल...