Latest Posts

बिहार

पटना में 149 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत

21Views

पटना 
पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 48910 हो गई है। इनमें 46622 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पटना में अब 1908 एक्टिव केस हैं।  पटना में गुरुवार को चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 149 नए संक्रमित मिले। मृतकों में दो सीवान के, एक बेगुसराय और एक सारण के थे। सीवान के वकील सिंह और बेगुसराय के अर्जुन कुमार की मौत पीएमसीएच में जबकि सीवान की मुन्नी वर्मा और सारण की महामति देवी की मौत एम्स में इलाज के दौरान हुई। 

पीएमसीएच में गुरुवार को 1228 लोगों की कोरोना की जांच हुई, जिसमें 18 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 10 पीएमसीएच के भर्ती मरीज शामिल हैं। कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 26 हो गई है। उधर एम्स पटना में बुधवार को 10 संक्रमित भर्ती हुए जबकि 11 लोग डिस्चार्ज किए गए। अब कुल भर्ती मरीजों की संख्या 132 हो गई है।

admin
the authoradmin