बिहार

बैंक मैनेजर से मांगी 20 लाख रंगदारी

21Views

मुजफ्फरपुर 
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के पहाड़पुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा मैनेजर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। इनकार करने या तबादला कराने पर हत्या की धमकी दी गई है। बेतिया मंडल कारा के बंदी शिबू मियां के नाम से स्पीड पोस्ट भेजकर रंगदारी मांगी गई है। 22 दिसंबर को पत्र भेजा गया है। 29 दिसंबर को कांटी थाने में एफआईआर कराई गई है। पत्र कार्यालय में भेजा गया था। बैंक मैनेजर एसके स्वामी ने इसे पुलिस को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। एएसपी वेस्ट इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

इधर, बेतिया मंडल कारा के अधीक्षक ने बताया कि शिबू मियां मंडल कारा में बंद था। चार माह पहले छूट चुका है। कोई दूसरा शिबू मियां अभी जेल में है या नहीं, इसकी खोज-खबर ली जाएगी। उन्होंने आशंका जतायी कि किसी अपराधी ने जेल प्रबंधन को बदनाम करने की साजिश रची है। वहीं एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि बेतिया जेल के पते से पत्र आना काफी गंभीर है। इसकी जांच के लिए बेतिया जेल से भी संपर्क साधा जा रहा है। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि किसी पोस्ट ऑफिस से इसे भेजा गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। 

admin
the authoradmin