कारोबार

दिसंबर में GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

 
नई दिल्ली

जीएसटी कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिसंबर में GST कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. पूरे देश में जुलाई 2017 में GST लागू हुआ था, वित्त मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर कहा कि ये GST लागू होने के बाद अबतक का सबसे ज्यादा GST कलेक्शन है.

 कुल जीएसटीकलेक्शन 1.15  लाख करोड़ में से सेंट्रल जीएसटी (CGST) 21,365 करोड़ रुपये है, जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) 27,804 करोड़ रुपये है. इंटीग्रेटेड GST 57,426 करोड़ रुपये है, जिसमें 27,050 करोड़ रुपये का वो हिस्सा भी शामिल है जो सामानों के आयात से मिला है. कंपनसेशन सेस से 8,579 करोड़ रुपये आए हैं.

admin
the authoradmin