उत्तर प्रदेश

 कंटेनर में घुसी बस, चालक की मौत

 उन्नाव 
औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे स्थित जमाल नगर गांव के पास गुरुवार देर रात कोहरे के चलते आगे जा रहे कंटेनर में पीछे से सवारियों से भरी बस घुस गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई और 25 से ज्यादा सवारियां जख्मी हो गईं। घायलों को सीएससी पर भर्ती कराया गया।

दिल्ली से सवारियां लेकर बस बिहार जा रही थी। कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रात में बस, कंटेनर के पीछे घुस गई। हादसे के समय बस चालक समेत 25 से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों में अछलदा, औरैया के रामपुर गांव निवासी बस ड्राइवर अनिल की मौत हो गई। प्राथमिक इलाज के बाद सीएससी डॉक्टर ने मामूली घायलों को छुट्टी दे दी।

admin
the authoradmin