जिओ मोबाइल कंपनी के सर्वर रूम में करोड़ों का सामान लूटने वाले गैंग को पुलिस ने धर-दबोचा
इटावा
जिओ मोबाइल कंपनी के सर्वर रूम (कंट्रोल रूम) से करोड़ों का सामान लूटने वाले गैंग को पुलिस ने धर-दबोचा। गैंग में दिल्ली में एक कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी संचालित करने वाले और एक मोबाइल कंपनी के अधिकारी समेत 10 लोग शामिल हैं। ये सर्वर रूम से सामान चोरी करा विदेशों में कोरियर के जरिए बेचते थे। यह गैंग अब तक 50 करोड़ के सामान की चोरी कराकर बेच चुका है। पुलिस ने गैंग से इटावा व आगरा के जिओ सर्वर रूम से लूटा गया 2.15 करोड़ का माल भी बरामद किया है। इनके तार अमेरिका समेत कई देशों में फैले थे।
कुछ दिनों पहले यहां के सर्वर रूम में गार्ड को बंधक बना कर लेन कार्ड, आरएसपी कार्ड समेत काफी सामान लूटा गया था। इससे 24 घंटे तक जिओ का नेटवर्क इटावा समेत आसपास के जिलों में ठप रहा। लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत का ये सामान लूटे जाने से जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक हड़कंप मचा रहा। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने सबसे पहले कंपनी के गार्ड से पूछताछ की। इसके बाद इस मामले की परतें खुलनी शुरू हो गईं। पुलिस को पता चला कि ये एक बड़ा गैंग है और इसमें टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने राजस्थान से पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया और इसके बाद गैंग में शामिल टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी चंदन पांडे व 8 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड दिल्ली में एक कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी संचालित करने वाला राजेश कुमार था। यही अपनी कोरियर कंपनी से माल मास्को, दुबई, कैलिफोर्निया समेत कई अन्य देशों में भेजता था और इसका पैसा उसके बैंक खातों में विदेश से आता था। हाई प्रोफाइल इस गैंग के कनेक्शन विदेश की कई महिलाओं से भी थे। पुलिस ने इनके खाते खंगाले तो पता चला कि एक साल में ही इनके खातों में 10 करोड़ रुपए विदेश से भेजे गए थे।
एसएसपी ने बताया कि इनके धंधे में कुछ बैंक के अधिकारी भी शामिल थे, जो विदेश से आने वाले पैसा और अलग अलग खाते खोलने में सहयोग करते थे। इनके कनेक्शन में शामिल अन्य अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सीबीआई व इंटरपोल की मदद ली जाएगी। मामले का भंडाफोड़ करने के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र यादव, सर्विलांस प्रभारी बीके सिंह व उनकी टीमों को 1 लाख 75 हजार रुपए डीजीपी, आईजी व एसएसपी की ओर से देने और मेडल दिलाने की घोषणा भी की गई।
You Might Also Like
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
लखनऊ संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुई विपक्षी दलों की...
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी
प्रयागराज सनातन आस्था का सबसे बड़ा समागम महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में होने जा रहा है। अनुमान है कि 40 से...