भोपाल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नए साल से पहले राज्य सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जहां 6 अप्रैल 2021 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस मामले में एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।
दरअसल मध्य प्रदेश पुलिस पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इतने से पहले ही परीक्षा की घोषणा की है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। वही एमपीपीएससी के सिलेबस पहले की तरह ही होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य अध्ययन में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक अनिवार्य किए गए हैं। वहीं सामान्य अभिरुचि को छात्रों को पास करना होगा। हालांकि इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों को 10 भागों में विभाजित किया गया है। वहीं सामान्य अभिरुचि में 7 विभाग इकाई शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सेवा परीक्षा 2020 के सिलेबस में परिवर्तन नहीं किया गया है। वही मुख्य परीक्षा के लिए 6 विषय विज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र, भाषा, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्य प्रदेश की राजनीतिक व्यवस्था, संविधान और समाजशास्त्र को जगह दी गई है।
बता दें कि एमपीपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होकर 10 फरवरी 2021 तक जारी रहेगी। इसके साथ ही 6 अप्रैल को एमपीपीएससी का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 11 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी संस्थान से ग्रेजुएट होने के साथ-साथ 1 जनवरी 2021 तक कम से कम 21 वर्ष की आयु पूर्ण करनी होगी। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष मान्य की गई है।
You Might Also Like
देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आंधी-तूफान और बारिश से 9 राज्यों में असर, कई राज्यों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
नई दिल्ली देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कहीं माइनस में तापमान गिर गया है तो कहीं...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में...
असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार किया
असम असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं को दी बधाई
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं के स्टार्ट-अप "क्रॉम्पटन अल टेक्नालॉजीस" के दक्षिण कोरिया में "कम-अप 2024"...