राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में दी नए साल की बधाई, अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों के साथ दिल से हूं…
नई दिल्ली
नए साल की बधाई देते हुए राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का जिक्र किया है और अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदीसरकार को कृषि कानून के खिलाफ तंज कसा है।नए साल के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं…सभी को नया साल मुबारक हो।'' तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर एक महीने ज्यादा दिनों से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''नए साल की शुरुआत हो रही है, ''ऐसे में हमें उन लोगों को याद करना चाहिए, जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद देना चाहिए, जो हमारी रक्षा में जुटे हुए हैं और जिन्होंने हमारे खातिर बलिदान दे दिया है। मैं दिल से सम्मान के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले किसानों और मजदूरों के साथ हूं…सभी को नया साल मुबारक हो।'' राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर कई बार लगातार अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। 24 दिसंबर 2020 को राहुल गांधी अन्य पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किसान प्रदर्शनों को लेकर मुलाकात की थी और उन्हे ज्ञापन सौंपा था। राहुल गांधी ने तीन नए कृषि कानून को काला कानून कहा है। किसानों ने भी नए साल पर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरा नहीं करती वो नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अभी विरोध के एक महीने हुए हैं, अगर अपनी मांगों के लिए हमें एक साल भी बैठना पड़े तो हम उसके लिए तैयार हैं। किसान एक महीने से ज्यादा वक्त से तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग कर रहे हैं। इस किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीत 6 से 7 राउंड की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभीतक इसको लेकर कोई हल नहीं निकल पाया है।
You Might Also Like
हिन्दुस्तान जिंक देश की शीर्ष 50 ग्रेट प्रबंधक कंपनियों में शामिल
उदयपुर देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को वर्ष...
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत
शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी...
खंडवा-इंदौर मार्ग पर एक कार पेड़ से टकराई गई, लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जान बचाकर भागे
खंडवा खंडवा- इंदौर मार्ग पर छोटी छैगांव के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कुत्ते को बचाने के दौरान...
भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत, रेलवे पर कोहरे की मार, कई प्रमुख ट्रेनें कैंसल
नई दिल्ली भारत में सर्दी के मौसम में शीत लहर व कोहरे शुरुआत हो गई है। कोहरे की वजह से...