नई दिल्ली
देश में एक तरफ जहां नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं वहीं, जम्मू-कश्मीर के एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट में आतंकवादियों ने सरेआम एक दुकानदार को गोलियों से भून दिया। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम पहुंच गई है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।बता दें कि नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच घाटी में दुकानदार पर आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
इस बीच सीमा पार से पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से दोपहर करीब 315 बजे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागकर और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की इस कार्रवाई की भारतीय जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी की। उधार, घाटी में आतंकी गतिविधियों पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा, 'साल 2020 सुरक्षा की दृष्टि से हमारे लिए कामयाब साल साबित हुआ। इस साल सवा दो सौ के करीब आतंकी अलग-अलग आतंक विरोधी कार्रवाई में खत्म हुए हैं।
इस साल हमने आतंकियों के सफाए के लिए 103 ऑपरेशन किए। हमने इस साल आतंकी संगठनों के 50 टॉप कमांडरों को मार गिराया।' दिलबाग सिंह ने आगे कहा, 'आतंकी नेटवर्क को चलाने वाले 600 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले 36 माड्यूल को पकड़ा गया। काफी ज़्यादा लोग PSA के तहत भी गिरफ्तार किए गए।पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को इस पार भेजने की कोशिशों को भी नाकाम किया गया।'
You Might Also Like
दिसंबर में भारत दौरे पर पुतिन, क्रेमलिन अधिकारी ने दी पुष्टी
नई दिल्ली रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। इस बात की पुष्टि...
PM मोदी जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी पर, भारतीय ड्राइवरों से की मुलाकात
टोक्यो जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम शिगेरु इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन का भी लुत्फ उठाया। साथ ही...
तमिलनाडु HC का बड़ा फैसला: मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का, सरकार का नहीं
मदुरै मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को झटका दिया है। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि भक्तों द्वारा...
जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में मांगी पूर्व विधायक वाली पेंशन
जयपुर. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन...