ekhulasa.com :: Hindi News Portal > बुडापेस्ट से हिंडन एयरबेस पहुंचे एयरक्राफ्ट में राजस्थान के 9 स्टूडेंट भी शामिल
बुडापेस्ट से हिंडन एयरबेस पहुंचे एयरक्राफ्ट में राजस्थान के 9 स्टूडेंट भी शामिल
admin3 years ago
posted on
जयपुर। यूक्रेन से फंसे हुए भारतीयों को लाने के लिए भारतीय वायु सेना के ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट की उड़ानें गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतर रही है।
राजस्थान के स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से इस मिशन के नोडल अधिकारी श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आज रविवार सुबह हिंडन एयरबेस पर पहुंची उड़ान से आए 9 विद्यार्थियों में नागौर के दो, टोंक के दो, जयपुर, उदयपुर, झुंझुंनू, चूरू और जोधपुर के एक-एक स्टूडेंट्स शामिल है, जिन्हें हिंडन एयर बेस पर श्री गगनदीप सिंह द्वारा रिसीव करके राजस्थान हाउस लाया गया है। यहां से उन्हें उनकी सुविधा अनुसार राजस्थान भेजा जाएगा।
admin