मध्य प्रदेश

सवारियों से भरा हुआ ऑटो पलटा हादसे में 9 लोग हुए घायल

29Views

टीकमगढ़

बम्होरी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जतारा मऊरानीपुर मार्ग का मामला है जहां पर एक आटो वाहन जो मऊरानीपुर की ओर से रहा था जो बम्होरी कला व कनेरा गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 9 लोग घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पलेरा व जतारा लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं वह बम्होरी कला पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखवाया है और मामले की जांच बम्होरी कला पुलिस के द्वारा की जा रही है घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है

admin
the authoradmin