Latest Posts

मध्य प्रदेश

छठवें दिन 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र

2Views

छठवें दिन 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र

उपचुनाव के लिए आज नामाँकन दाखिल करने का अंतिम दिन, 18 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके  

विधानसभा उप निर्वाचन-2024 नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि आज 25 अक्टूबर है

भोपाल

प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप निर्वाचन-2024 के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन गुरुवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। गत 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं। अभ्यर्थी शुक्रवार तक ही नाम निर्देशन पत्र भर सकेंगे।

उप निर्वाचन कार्यक्रम

नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर
नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा – 28 अक्टूबर को
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर
मतदान – 13 नवम्बर को
मतगणना – 23 नवम्बर को

admin
the authoradmin