मध्य प्रदेश

वन्य-प्राणी बाघ एवं तेंदुए के 8 शिकारियों को किया गिरफ्तार

30Views

जबलपुर
टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर और भोपाल के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर राष्ट्रीय पशु बाघ एवं वन्य प्राणी तेंदुआ का शिकार कर उनके अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले 2 गिरोह के 8 आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। इनमें एक पूर्व सरपंच और एक जनशिक्षक शामिल है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री जे.एस. चौहान ने बताया कि आरोपियों के पास से बाघ की खाल एक नग, तेन्दुए की खाल एक नग और 2 नग पंजे बरामद किए गए। इनमें से 4 आरोपी बाघ के खाल के अवैध व्यापार और 4 आरोपी तेन्दुए की खाल एवं पंजो के अवैध व्यापार से लिप्त थे। इन आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी-संरक्षक अधिनियम 1972 की यथा संशोधित 2022 की विभिन्न सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

 

admin
the authoradmin