भंवर सिंह सहित 8 ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी शामिल

भोपाल। प्रदेश भाजपा में भगदड़ मची हुई है। न केवल छोटे कार्यकर्ता बल्कि विधायक भी पार्टी छोड़कर जा रहे है। शनिवार को इस कड़ी में कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का नाम भी जुड़ गया। इनके अलावा 7 अन्य सदस्यों ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सभी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई।
यह कांग्रेस में हुए शामिल
1. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
3. वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
4. छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
5. अरविंद धाकड़ शिवपुरी
6. सुश्री अंशु रघुवंशी गुना
7. डॉ केशव यादव भिंड
8. डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
9 . महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम
सिंधिया के आने से बर्बाद हुई भाजपा: शेखावत
कांग्रेस से जुडने के बाद भंवर सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद भाजपा बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में ऐसे लोग आ गए है जिन्हें संगठन और पार्टी का कोई अनुभव नहीं है। साथ ही बताया कि शेखावत ने कहा कि अभी हमारी मरने की उम्र नहीं है इसलिए मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सेवा करने का मन बना लिया है। भाजपा को मैंने नहीं भाजपा ने मुझे छोड़ा है। भाजपा में 55 साल काम करने के बाद एक ऐसा निर्णय किया है।
You Might Also Like
नर्मदापुरम से हरदा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली
नर्मदापुरम एमपी में नर्मदापुरम-हरदा सड़क का निर्माण 405 करोड़ की लागत से होगा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने स्थानीय रेस्ट हाउस...
प्रकाश करात ने बीजेपी-आरएसएस की संगठनात्मक रणनीति पर सवाल उठाए
नई दिल्ली सीपीएम के सीनियर नेता प्रकाश करात ने बीजेपी और आरएसएस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हम...
इंदौर में IMC ने 1000 करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन पार किया, पिछले साल से 27.5% ज्यादा टैक्स वसूली
इंदौर इंदौर में IMC Revenue ने कमाल कर दिया! Indore Tax Collection के जरिए इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) ने 1000...
एमएसएमई में निवेश और टर्न ओवर की सीमा ढ़ाई गुना हुई: मंत्री काश्यप
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाइयों का निवेश और टर्न ओवर...