उत्तर प्रदेश

 8 लेन का होगा यमुना एक्सप्रेस वे, हर दिन 32 हजार वाहन कर रहे हैं सफर

41Views

जेवर
यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही साथ एक्सीडेंट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं जिसे देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है जिससे यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को काफी राहत मिलेगी और सुविधा होगी। यमुना एक्सप्रेसवे 8 लेन का कर दिया जाएगा। फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे 6 लेन का है। जल्दी ही यमुना एक्सप्रेस-वे को आठ लेन के बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे को अब 6 लाइन से 8 लाइन का कर दिया जाएगा, क्योंकि यहां वाहनों की संख्या 32 हजार वाहन प्रतिदिन हो गए हैं तथा कंसेशन एग्रीमेंट में यह बात पहले से लिखी हुई है कि अगर टोल पर वाहनों की संख्या 32000 प्रतिदिन के आसपास हो जाएगी तो इसे 6 लाइन से आठ लाइन का कर दिया जाएगा।

अरुणवीर सिंह ने कहा कि इसको 8 लाइन करने के लिए आदेश दिए गए हैं और इसकी डीपीआर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जो टेक्निकल कमिटी है रोड सेफ्टी कमेटी के नॉर्म्स के अनुसार 15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसके 8 लाइन का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके विस्तार का पूरा खर्च जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को ही उठाना है।

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दिन में करीब 32000 वाहन गुजरते हैं और आगे इन वाहनों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद वाहनों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। अब ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों का ज्यादा दबाव न बने, उसी को देखते हुए इसे 8 लाइन का किया जा रहा है।

admin
the authoradmin