कारोबार

726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई सेंसेक्स

14Views

मुंबई

आज सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,526.39 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50,255.75 पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी भी 14,868.85 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा और कारोबार के अंत में  142.10 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 पर बंद हुआ. मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ 50,526.39 तक पहुंच गया.

एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. फार्मा और पीएसयू बैंक सूचकांक में 2-2 फीसदी का इजाफा हुआ.

admin
the authoradmin