रायपुर.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर शुक्रवार को मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर रात 10 बजे तक कुल 70.59% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान बालोद जिले की संजारी बालोद विधानसभा सीट पर 84.57 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ है।
गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। वहीं बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर सुबह 7 से सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। बाकी के सभी मतदान केंद्रों में 69 सीटों की तरह ही मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमला और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल मिलाकर 90 विधानसभा सीटों की जतना ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। अब 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों की ओर हुए आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के तहत बड़े गोबरा गांव के पास घटित हुई। नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया। टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस लौट रही थी। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया। दूसरी ओर बलौदाबाजार में वोटिंग के लिए लाइन में लगी एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके अलावा धमतरी में भी वोटिंग के बीच नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया। बीते दिनों नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। बाइक पर जा रहे जवानों को टारगेट किया गया। गनीमत रही कि हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए।
बुजुर्गों, युवाओं और दिव्यांगों में दिखा उत्साह
मतदान के दौरान बुजुर्गों, युवाओं और दिव्यागों में में जमकर उत्साह देखने को मिला। पहली बार वोट करने पहुंची युवतियां काफी खुश दिखीं। रायपुर में 60 साल के बुजुर्ग दिव्यांग रामनरेश मतदान करने पहुंचे। मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बुजुर्गों ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाता सेल्फी जोन में पहुंचकर सेल्फी लेते हुए देखे गए।
350 कर्मचारी वोट डालने से रह गए वंचित
कोरबा में एसईसीएल में पदस्थ लगभग 350 कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए। निर्वाचन आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर में 450 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग ने 100 लोगों को ही ड्यूटी लगाई। 350 लोगों को वापस किया गया था। डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डालना था। जानकारी के अभाव में सुबह वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र से 350 मतदाता वापस हो गए
इन जगहों पर मतदान का बहिष्कार
कोरबा के कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के रहमानिया मोहल्ले के वार्डवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया। नाली और सफाई समस्या की वजह से वार्डवासियों ने मतदान के दिन अहम निर्णय लिया। दूसरी ओर महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में ग्राम सीतापुर के ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया।
ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी
मुंगेली में भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले के गृहग्राम में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी देखने को मिली। बाद में निर्वाचन आयोग की टेक्निकल टीम ने दुरुस्त किया। इस वजह से कुछ देर के लिए वोटिंग कार्य प्रभावित हुआ। इस दौरान कुछ लोग मतदान केंद्र से बैरंग वापस लौटते दिखे। इसी तरह कोरबा के मतदान केंद्र संख्या 164 सीएसईबी कॉलोनी में ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से कुछ देर तक वोटिंग रुकी रही।
जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, मारपीट के आरोप
मुंगेली के लोरमी के बूथ क्रमांक 92, 93 में 100 मीटर के दायरे में प्रचार करने को लेकर दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। जनता कांगेस जोगी के प्रत्याशी सागर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मतदाताओं के सहयोग के लिए लगाए टेंट और डमी वोटिंग माशीन के मॉडल का विरोध किया। इससे विवाद की स्थिति बनी। सूचना पर घटना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी अरुण साव पहुंचे। विवाद को बढ़ते देख एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी पार्वती पटेल घटना स्थल पहुंचकर मामले को संभाला। लोरमी में आम लोगों के साथ जेसीसीजे के प्रत्याशी सागर सिंह बैस की ओर से मारपीट किए जाने का आरोप है।
समयवार दूसरे चरण चुनाव की 70 सीटों पर मतदान का प्रतिशत —————
सुबह 09 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान
सुबह 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदान
दोपहर 01 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान
दोपहर 03 बजे तक 55.31 प्रतिशत
शाम 05 बजे तक 68.15 प्रतिशत मतदान
रात 07 बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान
नेता जी कहिन
यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं: बघेल
अपना वोट डालने से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे पास 75 से ज्यादा सीटें हैं। यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
भूपेश-टीएस मुंगेरीलाल के सपने देख रहे: रमन
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि सुना है ढाई-ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। अरे भाई! यह तय कर लो कि दोनों में से हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्योंकि दो हफ्ते बाद ना राजपाट बचेगा न संगठन।
हम सरकार बना रहे: बृजमोहन अग्रवाल
मतदान करने पहुंचे रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बना रही
है। रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कि वो विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट मांगे थे। इस बार भी जनता उन पर भरोसा करेगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
70 विधानसभा सीटों पर जानें कितने फीसदी हुई वोटिंग (रात 10:30 बजे तक) —————–
2023 में मतदान % 2018 में मतदान %
अभनपुर में 60.13 प्रतिशत 83.94%
अहिवारा में 67.77 प्रतिशत 73.22%
अकलतरा में 67.97 प्रतिशत 76.58%
अंबिकापुर में 65.5 प्रतिशत 79.09%
आरंग में 68.60 प्रतिशत 76.75%
बैकुंठपुर में 73.56 प्रतिशत 81.14%
बलौदा बाजार में 77.79 प्रतिशत 76.12%
बसना में 83.47 प्रतिशत 85.81%
बेलतरा में 59.8 प्रतिशत 68.02%
बेमेतरा में 77.4 प्रतिशत 78.47%
भरतपुर सोहनत में 81.80 प्रतिशत 83.91%
भाटापारा में 74.27 प्रतिशत 76.66%
भटगांव में 81.35.5 प्रतिशत 78.53%
भिलाई नगर में 66.35 प्रतिशत 67.47%
बिलाईगढ़ में 70.39 प्रतिशत 71.7%
बिलासपुर में 66.28 प्रतिशत 61.59%
बिल्हा में 66.39 प्रतिशत 73.63%
बिंद्रानवागढ़ में 75.20 प्रतिशत 85.7%
चंद्रपुर में 62.50 प्रतिशत 75.38%
धमतरी में 78.80 प्रतिशत 82.27%
धरमजयगढ़ में 72.36 प्रतिशत 86.17%
धरसीवां में 71.86 प्रतिशत 78.47%
डोंडी लोहारा 81.24 प्रतिशत 80.92%
दुर्ग शहर में 62.80 प्रतिशत 68.97%
दुर्ग ग्रामीण में 70.12 प्रतिशत 74.47%
गुंडरदेही में 83.01 प्रतिशत 83.09%
जैजैपुर में 68.10 प्रतिशत 68.22%
जांजगीर चांपा में 74.59 प्रतिशत 72.35%
जशपुर में 70.47 प्रतिशत 76.71%
कसडोल में 67.19 प्रतिशत 74.13%
कटघोरा में 72.36 प्रतिशत 77.93%
खल्लारी में 70.69 प्रतिशत 83.24%
खरसिया में 81.43 प्रतिशत 87.43%
कोरबा में 65.83 प्रतिशत 71.96%
कोटा में 65.69 प्रतिशत 74.94%
कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत 77.9%
कुरूद में 82.60 प्रतिशत 88.83%
लैलुंगा में 76.42 प्रतिशत 84.92%
लोरमी में 64.48 प्रतिशत 72.33%
लुंड्रा में 70.50 प्रतिशत 85.94%
महासमुंद में 68.16 प्रतिशत 80.97%
मनेंद्रगढ़ में 69.90 प्रतिशत 72.48%
मरवाही में 78.27 प्रतिशत 81.06%
मस्तूरी में 66.40 प्रतिशत 69.06%
मुंगेली में 65.89 प्रतिशत 69.74%
नवागढ़ में 74.58 प्रतिशत 73.07%
पाली-तानाखार में 79.35 प्रतिशत 82.14%
पामगढ़ में 67.48 प्रतिशत 70.8%
पाटन में 83.90 प्रतिशत 83.19%
पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत 80.54%
प्रतापपुर में 79.56 प्रतिशत 83.92%
प्रेमनगर में 68. 5 प्रतिशत 81.05%
रायगढ़ में 71.23 प्रतिशत 77.11%
रायपुर उत्तर में 54.50 प्रतिशत 60.28%
रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत 61.66%
रायपुर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत 60.45%
रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत 61.11%
राजिम में 74.80 प्रतिशत 82.82%
रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत 82.07%
रामपुर में 76.65 प्रतिशत 83.33%
साजा में 78.63 प्रतिशत 82.61%
सक्ति में 69.90 प्रतिशत 75.44%
सामरी में 83.42 प्रतिशत 82.31%
संजारी बालोद में 84.07 प्रतिशत 84.21%
सरायपाली में 71.12 प्रतिशत 83.04%
सारंगढ़ में 79.37 प्रतिशत 79.86%
सिहावा में 78.20 प्रतिशत 82.68%
सीतापुर में 68.40 प्रतिशत 81.3%
तखतपुर में 61.5 प्रतिशत 73.2%
वैशाली नगर में 53 प्रतिशत 65.73%
पहले चरण में 20 सीटों पर हुआ था 78 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हो चुका है। पहले चरण में 78% मतदान हुआ था। इसमें सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा में 48.37% हुआ था। वहीं सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में 84.67% हुआ था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इन 20 सीटों पर पहले से चुनाव करा दिया गया था। वहीं कई विधानसभा सीटों पर चुनाव का बहिष्कार भी हुआ था। फिर भी इन नक्सल प्रभावित सीटों में अधिक संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया है।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...