All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

महाविद्यालयों में अब भी 6.29 लाख सीटें खाली

यूजी व पीजी में 3.25 लाख विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

52Views

भोपाल। प्रदेश के 1318 सरकारी व निजी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। वर्तमान में कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के तृतीय चरण के लिए पंजीयन जारी है। इसमें स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में कुल 9.54 लाख सीटें हैं। इसमें अब तक 3.25 लाख प्रवेश हुए हैं। वहीं अब भी 6.29 लाख सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए आखिरी तीसरा सीएलसी राउंड ही बचा है।
उच्च शिक्षा विभाग ने दूसरे सीएलसी राउंड में यूजी में 87,092 सीटें आवंटित की थीं। इसमें से 52,648 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसी तरह पीजी में इस राउड में आवंटित 25,875 सीटें के मुकाबले के मात्र 13,499 प्रवेश हुए हैं। शेष प्रवेश पहले दो राउंड में हुए हैं। विभाग ने तीसरे सीएलसी राउंड की काउंसलिंग में 25 कालेजों को जोडक़र कालेजों की संख्या 1343 कर दी है, लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई है। अब भी सीटें 9.54 लाख ही हैं।
दूसरे सीएलसी राउंड में 40 हजार विद्यार्थियों ने छोड़ी सीटें
उच्च शिक्षा विभाग के के सीएलसी के दूसरे राउंड में शुल्क जमा कर प्रवेश लेने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है। विभाग ने सीएलसी के दूसरे राउंड में यूजी व पीजी में करीब 1.13 लाख सीटें आवंटित की थी। इसमें से करीब 40 हजार विद्यार्थियों ने सीट छोड़ दी है। वर्तमान में चल रहे तीसरे सीएलसी राउंड में करीब 1.26 लाख विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प दिया था। दूसरे राउंड में यूजी में 87,092 सीटों के आवंटन पर 56,547 प्रवेश और पीजी की 25,875 सीटों के आवंटन पर 14,924 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। शेष विद्यार्थियों ने मनपसंद कालेज नहीं मिलने के कारण प्रवेश नहीं लिया।

admin
the authoradmin