मैलानी लखीमपुर-खीरी
22 मार्च से बंद पड़ी रेल सेवाओं को बहाल करने की कवायद शुरू हुई है। सबसे पहले मैलानी से गोरखपुर तक ट्रेन चलेगी। रेलवे ने छह जनवरी से ट्रायल के तौर पर यह ट्रेन शुरू की है। पर ट्रायल कुछ अलग है। कोरोना काल में छह जनवरी से चलनी वाली ट्रेन के यात्रियों पर नया बोझ बढ़ने जा रहा है। अब सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्री ही ट्रेन से जा सकेंगे। अगर उनको मैलानी से गोला भी जाना है तो रिजर्वेशन कराना होगा और उसकी फीस भी अदा करनी होगी। इसमें किराया भी बढ़ा दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया है। अब चाहें जितनी दूर का सफर करना होगा, रिजर्वेशन जरूरी है।
ट्रेन आने से महज आधा घंटा पहले टिकट खिड़की खुलेगी और यहां भी रिजर्वेशन वाला टिकट मिलेगा। मंडल वाणिज्य निरीक्षण अली जहीर ने बताया कि यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन भी करा सकते हैं। सीटें फुल होते ही टिकट देना बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं यात्रियों को रिजर्वेशन फीस भी देनी होगी। मैलानी गोरखपुर के बीच 6 जनवरी से शुरू होने वाली ट्रेन सेवा में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा। 9 माह बाद लखनऊ मैलानी रेलखंड पर गोमती एक्सप्रेस के तौर पर यात्रियों को ट्रेन के सफर की सुविधा मिलने जा रही है। इस दौरान यात्रियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही उचित दूरी का भी पालन करना जरूरी होगा। मैलानी-गोरखपुर के बीच ट्रायल के तौर पर 31 जनवरी तक गोरखपुर स्पेशल गोमती एक्सप्रेस को 6 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन को गोरखपुर से रात 10:15 बजे मैलानी के लिए रवाना किया जाएगा। गोमती एक्सप्रेस दोपहर 12:15 बजे मैलानी पहुंचेगी। इसी तरह से यह ट्रेन शाम के समय मैलानी से 5:30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होकर सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के सफर के लिए 15 बोगी लगाई जाएगी।
You Might Also Like
बिकरू कांड मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है, अधिकारी के न होने से सुनवाई ताली, अब 15 अप्रैल को होगी
कानपुर बिकरू कांड मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। नियत तिथि पर पीठासीन अधिकारी के...
प्रयागराज के प्राचीन पर्यटन स्थल सुजावन देव मंदिर के पास यमुना नदी तट पर पक्के घाट का निर्माण कार्य शुरू
प्रयागराज विकासखंड जसरा के देवरिया ग्राम सभा में स्थित प्राचीन पर्यटन स्थल श्री सुजावन देव मंदिर के पास यमुना नदी...
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में बड़े सुधार हुए हैं और अब कोई बड़ा माफिया प्रदेश में सक्रिय नहीं: पुलिस महानिदेशक
नोएडा नोएडा में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने मंगलवार...
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आई, मुस्कान ने चार्जशीट में बताई सच्चाई
मेरठ मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी...