Uncategorized

स्वस्थ पेट और मजबूत पाचन के लिए 5 भारतीय मसाले: गुड़ डाइजेस्टियन के लिए आशीर्वाद

एसिडिटी, कब्ज और गैस की समस्या, पेट से संबंधित आम समस्या है, लेकिन ये परेशान काफी करती है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है, उन्हें अक्सर सुबह दिक्कत झेलनी पड़ती है और यह दिक्कत दिन भर उनमें बेचैनी का कारण बनी रहती है। कब्ज अलावा बहुत से लोग गैस, एसिडिटी और अपने गट हेल्थ लेकर परेशान दिखते हैं।

पेट की चाहे कोई भी समस्या हो, आपके खाने से लेकर नींद तक सभी को प्रभावित करती है। आयुर्वेदिक डॉक्टर वैशाली शुक्ला न इन सब परेशानी का एक तोड़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि किचन में मौजूद बहुत से ऐसे मसाले हैं, जो पेट की इन समस्याओं को दूर कर के आपको एक चेन भरा दिन और रात दे सकते हैं।

admin
the authoradmin