भोपाल
मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता सूची 2 अगस्त 2023 को प्रकाशित हो चुकी है. उसके मुताबिक प्रदेश में 16.83 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा सर्विस वोटर में 75304 नाम शामिल हुए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए कहा नई मतदाता सूची में 2 करोड़ 88 लाख 25,607पुरुष, 2करोड़ 72 लाख 33, 945 महिला और थर्ड जेंडर 1373 हो गए है.
चुनाव की तैयारी पूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी हो गई हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी गई.
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभ सीट हैं। सामान्य 148, एसटी 47 और 35 सीट एससी के लिए रिजर्व हैं।
बुजुर्ग – दिव्यांग को घर से मतदान की सुविधा
- इस चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
- इसके लिए उन्हें 12-डी फॉर्म भरना होगा।
- नामांकन के पांच दिन के अंदर अगर यह फॉर्म भरा जाएगा तो आयोग की टीम घर जाकर मतदान कराएगी।
- मतदान निष्पक्ष रहे, वोट की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
- इसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी।
उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की देनी होगी जानकारी
- अगर उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे अपने क्षेत्र में तीन बार प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा।
- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रसारित करना होगा, जिसमें उसे यह बताना होगा कि उस पर इस तरह के केस दर्ज हैं।
- राजनीतिक दल को भी यह प्रकाशित करना पड़ेगा और बताना होगा कि उनको आपराधिक पृष्ठभूमि का उम्मीदवार ही क्यों खड़े करना पड़ा? बताना पड़ेगा कि क्या उसे क्षेत्र में कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं मिला?
- उम्मीदवारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स समेत सभी जानकारियां केवाईसी ऐप और affidavit.eci.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।
You Might Also Like
भस्मआरती में बैठने वालों की संख्या घटेगी, चलित भस्मआरती के जरिए महाकाल के दर्शन कराएंगे
उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मआरती में बैठने वालों की संख्या कम की जाएगी। चलित भस्मआरती के जरिए श्रद्धालुओं को दर्शन...
उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए, विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
भोपाल उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने गुरुवार को मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में मंत्रि-परिषद के निर्णय के परिपालन में...
कराची समेत पूरा पाकिस्तान कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकता है INS Vikrant जानिए ताकत
नई दिल्ली पहलगाम आंतकी हमले के भारतीय नौसेना ने अपने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS Vikrant को अरब सागर में...
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को...