भोपाल
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है और अब तक COVID19 का पहला डोज 2 करोड़ 42 लाख लोगों को लग चुका है। इसका मतलब अब तक प्रदेश के 44% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। वही दूसरा डोज भी लगभग 47 लाख 30 हजार लोगों को लगाया जा चुका है, जो कि प्रदेश की आबादी का लगभग 9% है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन का अभियान लगातार जारी है। जुलाई में लगभग 25 लाख नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और अगस्त में भी ये कार्य इसी तरह जारी रहेगा।
इसी के साथ कोरोना टेस्टिंग भी लगातार जारी है। एक दिन पहले प्रदेश में करीब 70 हजार लोगों का टेस्ट किया गया और करीब 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएम ने कहा कि टेस्ट पर्याप्त होना जरूरी है क्योंकि संक्रमण पता करने का यही तरीका है। इसी के साथ उन्होने अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी। सीएम ने कहा कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 7 अगस्त को अन्न उत्सव का कार्यक्रम संपन्न होने वाला है। प्रसन्नता की बात यह है कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी जुड़ने वाले हैं। प्रदेश की सभी 25,435 दुकानों पर यह कार्यक्रम संपन्न होने वाला है। योजना के हितग्राहियों को एक थैले में राशन दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में हमारे मंत्री, सांसद, विधायक और समाजसेवी एवं कार्यकर्ता अतिथि के रूप में जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में कोविड के प्रोटोकॉल का भी पालन भी सुनिश्चित हो। प्रसन्नता और आनंद के साथ लोग अन्न लेने पधारें। सतर्कता समिति और समाजसेवी जैसे वैक्सीनेशन करने निमंत्रित करने गये थे, वैसे जायें।”
You Might Also Like
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है कांग्रेस...
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
- कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...