मध्य प्रदेश

4200 पदों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा स्थगित

भोपाल
 मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस (Police) बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस भर्ती को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में MPPEB ने ऑफिशियल

MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर आदेश जारी
पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित किए जाने का आदेश मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने अपनी ऑफिशियल बेवसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर अपडेट कर दिया है। जिसमें लिखा गया है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 विज्ञापन संशोधित नियम पुस्तिका, आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है। गृह विभाग के निर्देश के बाद MPPEB ने ये सूचना जारी की है। हालांकि आवेदन प्रक्रिया को किस कारण से स्थगित किया गया है इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के इंतजार में ओवर एज होने वाले उम्मीदवारों की ओर से लगातार की जा रही मांग को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को स्थगित किया गया है बता दें कि ओवर एज हो चुके उम्मीदवार भर्ती के लिए 37 साल आयु सीमा किए जाने की मांग कर रहे हैं।

admin
the authoradmin