40 जिलों में धीमी है टीकाकरण की रफ्तार, भारत लौटते ही आज PM मोदी लेंगे अधिकारियों की ‘क्लास’
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश भर के 40 से अधिक जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक करेंगे। इन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही है। खबरों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के करीब होने वाली इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक का फोकस उन जिलों पर होगा जहां 50 प्रतिशत से कम वयस्क आबादी को टीके की सिर्फ एक खुराक लगी है। इनके पास दूसरी खुराक का कवरेज कम है। ये अधिकांश जिले झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के हैं।
27 अक्टूबर के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16.1% के साथ, नागालैंड के किफिर जिले में टीके की कम से कम एक खुराक का कवरेज सबसे कम है। इसके बाद बिहार का अररिया थोड़ा बेहतर नंबर (49.6%) के साथ है। दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले (48.2%), औरंगाबाद (46.5%), नांदेड़ (48.4%), अकोला (49.3%), देवघर (44.2%) और पश्चिमी सिंहभूम (47.8%) चिन्हित 48 में से कुछ प्रमुख जिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिन जिलों को राष्ट्रीय औसत तक पहुंचना है।
भारत का समग्र टीकाकरण कवरेज मंगलवार को 1.07 अरब (107,25,41,626) से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने एक ही दिन (2 नवंबर को शाम 7 बजे तक) में 37 लाख (37,38,574) से अधिक वैक्सीन खुराकें लगाईं। केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अब तक वैक्सीन की 73,61,08,324 पहली खुराक दी गई है। वहीं, 33,64,33,302 लोगों को दूसरी खुराक मिली है। सोमवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत की 78 प्रतिशत आबादी को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों शॉट मिले हैं।
सरकार ने 16 जनवरी को एक देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। अभियान के पहले चरण के दौरान, केवल स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को ही इस पर ध्यान देने की अनुमति दी गई थी।
You Might Also Like
1 सितंबर से यूपी में नया नियम: बिना डॉक्यूमेंट पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, CM योगी का आदेश
लखनऊ उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक करने के मकसद...
भोपाल के फेमस जिम में ड्रग्स का कारोबार, मछली गैंग से खरीदारी, संचालक विदेश भागा
भोपाल भोपाल के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के गिरोह से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी...
हिमाचल में भारी बारिश: 9 जिलों में कल स्कूल-कॉलेज बंद, मंडी में एम्बुलेंस पलटी
शिमला हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भारी...
भोपाल में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन, CM मोहन यादव करेंगे शुरुआत
भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहे हैं।...