रायगढ़ में 38 वा चक्रधर समारोह आज से शुरू, तीन दिन तक चलेगा लोक कला और संस्कृति की छटा…

रायगढ़
38 वें चक्रधर समारोह का आयोजन 19 सितंबर को चतुर्थ गणेश के साथ रायगढ़ में होने जा रहा है। कलाकारों के उम्दा कलाकारों के गवाह बने चक्रधर समारोह का मंच सज-धज कर तैयार हो चुका है। यहां तीन दिनों तक नृत्य और संगीत का मनमोहक संगम देखने को मिलेगा। मान्यता है कि 19 से 21 सितंबर तक कला एवं संस्कृति को समर्पित चक्रधर समारोह का नगर निगम परिषदोरियम में गरिमापूर्ण आयोजन हो रहा है। जिसके लिए पूरी तरह से अलग कर दिया गया है। प्रोग्राम साइट का रंग-रोगन किया गया है।
साज-सज्जा के साथ समारोह का मंच अपने अतिथि कलाकारों का स्वागत करता है। इस बार का चक्रधर समारोह विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों की बहुराष्ट्रीय प्रतिभा से साजे समारोह के साक्षी बनने का अवसर दर्शकों को मिलता है। 19 सितम्बर को शाम 6 बजे से उच्च शिक्षा मंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। श्री वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ गणेश वंदना के उद्घाटन अवसर पर। चक्रधर कला एवं संगीत विद्यालय, रायगढ़ द्वारा राज्यगीत (नृत्य के साथ), पं. परितोष पोहनकर द्वारा शास्त्रीय गायन के गायक।
रायगढ़ में चक्रधर समारोह:चक्रधर समारोह में 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक ओपेरा हाउस जिंदल स्कूल, तराईमाल द्वारा देश, न्यू होराइजन स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ द्वारा ईश्वर भक्ति पर सेमी क्लासिकल, विद्या विकास कंसल्टेंसी स्कूल रायगढ़ द्वारा कृष्ण लीला नृत्य पर नौकरानियाँ। इसी प्रकार सेंट जेनियर्स स्कूल रायगढ़ द्वारा राजस्थानी और हरियाणवी, ओपी जिंदल स्कूल पत्रपाली द्वारा शिव तांडव पर कथक एवं भरतनाट्यम, जीजी बोर्डिग स्कूल धनुवारडेरा द्वारा गुजराती नृत्य, आदर्श ग्राम भारती किरोड़ीमल नगर रायगढ़ द्वारा संबलपुरी गीत (केसरी लो) रास पर, सेजेस कंपनी स्कूल तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ दुर्गा एवं काली पर आधारित मराठी नृत्य, कार्मेल हिंदी माध्यम स्कूल रायगढ़ द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य के स्वामी। इसी प्रकार 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक कथक और छत्तीसगढ़ी लोक गीत के कलाकार देंगे।
You Might Also Like
मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती
मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती शहर में अवैध गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा,आम जनता...
बंटी-बबली स्टाइल में 150 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार
जशपुर एक हाई-प्रोफाइल ठगी कांड का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की अंतर्राज्यीय धोखाधड़ी...
मुख्यमंत्री साय का छिंदिया गांव में आकस्मिक दौरा, सुशासन तिहार के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदिया में सुशासन तिहार के...
नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: मुख्यमंत्री साय
रायपुर, सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे।...