कारोबार

336GB तक डेटा और लंबी वैलिडिटी देने वाले Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार प्लान्स

 नई दिल्ली  
आज हम आपको टेलिकॉम कंपनियों के बेस्ट मीडियम टर्म प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको लम्बी वैलिडिटी, हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई फायदे मिलेंगे।Airtel, Jio और Vi अपने ग्राहकों को मिड रेंज में अलग-अलग कीमतों और फायदों के साथ कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं। यही वजह है कि टेलिकॉम मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है और यूजर्स भी अपने लिए बेस्ट प्लान खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं। जियो के 599 रुपये के मिड रेंज प्लान के साथ रोजाना 2GB का डेटा मिलता है। 

इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्लान में रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इस योजना के साथ यूजर्स को कुल 84 दिन में 168GB डेटा मिलता है। वहीं Jio के 777 रुपये वाले प्लान के साथ 599 रुपये प्लान वाले सभी बेनेफिट्स मिलते हैं। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा और 1 साले के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।वोडाफोन-आइडिया यानी Vi में एक प्लान 699 रुपये का है। 

इसमें आपको फिलहाल हर रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 एसएमएस और कई एडिशनल बेनिफिट जैसे की ‘Weekend Data Rollover’ जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्लान कि वैलिडिटी 84 दिन की है। यानी इस प्लान के साथ यूजर्स को टोटल 336GB डेटा मिलेगा। वहीं Vi के पास एक और मिड रेंज का प्लान है जिसकी कीमत 1197 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान कि खासियत इसकी लंबी वैलिडिटी है। प्लान की वैधता 180 दिन की है। बाकि सब बेनेफिट्स 699 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। 

admin
the authoradmin