जमशेदपुर
झारखंड में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को मजबूत करने के लिए बीते गुरुवार को एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात की गई।
जानकारी के मुताबिक टीम में 4 अधिकारी और 26 कर्मी (जवान) शामिल हैं। ये सभी बाढ़ जैसी स्थितियों, जलभराव, गैस रिसाव, राहत एवं बचाव कार्यों तथा (लोगों के) डूबने के मामलों जैसे मुद्दों से निपटेंगे। बता दें कि अब तक आपातकालीन स्थितियों में एनडीआरएफ की सहायता के लिए टीम को रांची, पटना या अन्य दूर के स्थानों से बुलाना पड़ता था।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मानसून के दौरान संभावित बाढ़, नदियों में जलस्तर में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव को देखते हुए एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती जिले के लिए बेहद जरूरी थी। उन्होंने कहा कि अब जिले को आपात स्थिति में त्वरित और विशेषज्ञ सहायता मिल सकेगी।
You Might Also Like
पटना में 759 नए मतदान केंद्र, अब कुल बूथों की संख्या हुई 5665
पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना की 14 विधानसभा सीटों में मतदान केंद्रों की संख्या में संशोधन किया गया...
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...