Latest Posts

छत्तीसगढ़

3 फरवरी से 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाएगा कोशिड 19 का टिका

13Views

जशपुर
कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देश में जिले के दस कोविड 19 टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त आगामी 3 फरवरी 2021 से सप्ताह के बुधवार , मंगलवार, शुक्रवार को टीका लगाया जाना है। अवकाश को छोड़कर इनमें मनोरा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आस्था जशपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा और घोलेग, इसी प्रकार फरसाबहार विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  तपकरा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलवा, और कोलहेनझारिया कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर और रनपुर, बगीचा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पडरापाठ,कुर्रोग, सन्ना और मैनी शामिल हैं। पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा, बागबहरा शेखरपुर, और सुरंगपानी कांसाबेल विकासखंड के बगिया शामिल है। इसी प्रकार जिले के जिला अस्पताल होली क्रॉस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा मनोरा, दुलदुला, लोदाम, फरसाबहार शामिल है।

admin
the authoradmin