उत्तर प्रदेश

3 जनवरी को यूपी BJP की बैठक

13Views

लखनऊ 
बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष व विधान परिषद सदस्‍य विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को बताया कि रविवार, तीन जनवरी को होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी व बीजेपी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत सभी प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश के सभी सह प्रभारी शामिल होंगे। नए वर्ष में संगठनात्‍मक एजेंडे को गति देने के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर बीजेपी के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक तीन जनवरी को लखनऊ प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है, जिसमें कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी।पाठक ने बताया कि बीजेपी की इस बैठक में आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी। 

उन्होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार के चार वर्ष 19 मार्च को पूरे हो रहे हैं, इसलिए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना भी बैठक में बनाई जाएगी।

admin
the authoradmin