छत्तीसगढ़

3 करोड़ के गांजे के साथ 5 गिरफ्तार

रायपुर
इंदौर जोन की कलेक्ट्रेट रेवेन्यू आॅफ इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने मंदिरहसौद के पास गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। टीम ने महाराष्ट्र ले जा रहे पांच गांजा तस्करों से 1,534 किलोग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।  

डीआरआई के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मंदिरहसौद इलाके से एपी 05-टीटी-5856 नंबर की पासिंग ट्रक रोका पूछताछ क गई, इस दौरान ट्रक में मिला 1,534 किलोग्राम गांजा मिला इसे टीम ने जप्त कर लिया और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।  गांजा तस्करों ने आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी से महाराष्ट्र के रहटा जाने के लिए तीन पहले ही गांजे को प्लास्टिक पैकेट में पैक कर निकले थे। जांच के दौरान ट्रक बॉडी के निचले हिस्से में गांजे के पैकेट रखे गए थे और उसके ऊपर खाद्य सामाग्री एवं अन्य सामान रखे हुए थे। इसके बाद प्लॉस्टिक तिरपाल से ट्रक बॉडी को पैक कर दिया गया था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ से भी तस्करों के तार जुड़ सकते हैं।

admin
the authoradmin