कारोबार

MCLR में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, हर तरह का लोन होगा महंगा, बढ़ेगा EMI का बोझ

8Views

नई दिल्ली
एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। दरअसल, बैंक ने एमसीएलआर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है, इसका प्रभाव सभी तरह के लोन पर पड़ेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नई दरें सात मई से लागू होंगी।

वृद्धि के बाद इतना एलसीएलआर
एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग (एमसीएलआर) में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि एमसीएलआर वह ब्याज दर होती है, जिसके आधार पर लोन के लिए बैंक का इंटरेस्ट रेट तय होता है। यानी किसी भी तरह के लोन के लिए इससे कम ब्याज दर नहीं हो सकती। इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी बैंक का एमसीएलआर 7.10 से 7.70 के बीच हो जाएगा, इससे पहले यह 6.90 से 7.75 फीसदी के बीच था। बता दें कि इससे पहले एचडीएफसी ने हाल ही में आरपीएलआर रिटेल प्राइम लेडिंग रेट में भी बढ़ोतरी की है।

अलग-अलग अवधि के लिए इतना ब्याज
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार,  इस बदलाव के बाद अब एक रात की अवधि के लिए एमसीएलआर बढ़कर 7.15 फीसदी हो गया है, एक महीने के लिए 7.20 फीसदी, तीन महीने के लिए 7.25 फीसदी, छह महीने के लिए 7.35 फीसदी हो गया है। इसके अलावा बात करें एक साल के लोन की तो इसके लिए 7.50 फीसदी, दो साल के लिए 7.60 फीसदी, जबकि तीन साल या उससे ज्यादा की अवधि के लोन के लिए 7.70 फीसदी हो गया।

admin
the authoradmin