देश

22 फरवरी को पुडुचेरी में फ्लोर टेस्ट, अतिरिक्त प्रभार संभालते ही उपराज्यपाल सौंदर्यराजन ने दिया आदेश

13Views

नई दिल्ली 
पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभालते ही उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दे दिया है। बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज ही पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। सौदर्यराजन ने कहा कि वह राज्य की जनता की सेवा करने आई हैं। राज निवास में आयोजित एक सादे समारोह में सौंदर्यराजन को केन्द्र शासित क्षेत्र की पांचवीं महिला उप राज्यपाल के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ लीं। सौदर्यराजन ने किरण बेदी का स्थान लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में बेदी को उप राज्यपाल पद से हटा कर राष्ट्रपति ने तेलंगाला की राज्यपाल को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था। उन्होंने ऐसे वक्त में उप राज्यपाल का पद संभाला हैं जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक और विधायक के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद पुडुचेरी सरकार ने बहुमत खो दिया है। 

इस बारे में पूछे जाने पर कि विपक्षी दल ने बुधवार को उप राज्यपाल के कार्यालय में अर्जी दे कर मुख्यमंत्री को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश देने की मांग की है, उन्होंने कहा,'' मुझे इस बारे में पता है। उन्होंने कहा संविधान के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए मैं प्रतिवेदनों पर ध्यान दूंगी। विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवकोलुंदू, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मंत्री तथा अन्य गणमान्य हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं । शपथ लेने के बाद उप राज्यपाल को राजनिवास के बाहर पुडुचेरी पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बता दें कि पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार ने पिछले मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही गत एक महीने में वह चौथे विधायक हो गए हैं जिन्होंने विधायक पद छोड़ा है। कुमार के इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में स्पीकर सहित कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं एवं निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है। सदन में प्रभावी सदस्यों की संख्या के आधार पर बहुमत का आंकड़ा 15 है। पुडुचेरी विधानसभा का चुनाव अप्रैल में होने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 21 जून 2021 को समाप्त हो रहा है। इधर उपराज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश भी दे दिया है। ऐसे में अब नारायणसामी की सरकार के सामने फ्लोर टेस्ट किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।

admin
the authoradmin