22 फरवरी को पुडुचेरी में फ्लोर टेस्ट, अतिरिक्त प्रभार संभालते ही उपराज्यपाल सौंदर्यराजन ने दिया आदेश
नई दिल्ली
पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभालते ही उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दे दिया है। बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज ही पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। सौदर्यराजन ने कहा कि वह राज्य की जनता की सेवा करने आई हैं। राज निवास में आयोजित एक सादे समारोह में सौंदर्यराजन को केन्द्र शासित क्षेत्र की पांचवीं महिला उप राज्यपाल के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ लीं। सौदर्यराजन ने किरण बेदी का स्थान लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में बेदी को उप राज्यपाल पद से हटा कर राष्ट्रपति ने तेलंगाला की राज्यपाल को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था। उन्होंने ऐसे वक्त में उप राज्यपाल का पद संभाला हैं जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक और विधायक के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद पुडुचेरी सरकार ने बहुमत खो दिया है।
इस बारे में पूछे जाने पर कि विपक्षी दल ने बुधवार को उप राज्यपाल के कार्यालय में अर्जी दे कर मुख्यमंत्री को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश देने की मांग की है, उन्होंने कहा,'' मुझे इस बारे में पता है। उन्होंने कहा संविधान के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए मैं प्रतिवेदनों पर ध्यान दूंगी। विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवकोलुंदू, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मंत्री तथा अन्य गणमान्य हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं । शपथ लेने के बाद उप राज्यपाल को राजनिवास के बाहर पुडुचेरी पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बता दें कि पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार ने पिछले मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही गत एक महीने में वह चौथे विधायक हो गए हैं जिन्होंने विधायक पद छोड़ा है। कुमार के इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में स्पीकर सहित कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं एवं निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है। सदन में प्रभावी सदस्यों की संख्या के आधार पर बहुमत का आंकड़ा 15 है। पुडुचेरी विधानसभा का चुनाव अप्रैल में होने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 21 जून 2021 को समाप्त हो रहा है। इधर उपराज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश भी दे दिया है। ऐसे में अब नारायणसामी की सरकार के सामने फ्लोर टेस्ट किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल मुख्यमंत्री साय
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...