मध्य प्रदेश

बीते 24 घंटे में जिले में 20.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

अनूपपुर
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 20.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 12.4, कोतमा में 33, बिजुरी में 38.4, जैतहरी में 19, वेंकटनगर में 2.7, पुष्पराजगढ़ में 28.7, अमरकंटक में 13.1 तथा बेनीबारी में 16.8 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

admin
the authoradmin